Monday, April 20, 2020

21/04/20



नमस्कार मित्रों

जैसा कि मैंने कल अपनी पोस्ट में बताया था कि कल मेरी शादी के चार वर्ष पूर्ण हुए। सोशल मीडिया पर मुझे परिवार के कुछ सदस्यों, बड़े भाइयों, मित्रों, रिश्तेदारों, छोटे भाइयों एवम् अन्य ऐसे लोगों का आशिर्वाद एवम् स्नेह प्राप्त हुआ जिन्हें मैं व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता। बड़े ही हर्ष एवम् अपनेपन का अनुभव हुआ।
कोविड 19 की महामारी के इस समय में जब लोग एक दूसरे से मिल नहीं सकते तो विचारों के आदान प्रदान का एक बेहतर विकल्प है सोशल मीडिया।

कल मेरा मन बहुत ही व्यथित भी था क्योंकि दो संतों समेत तीन लोगों की हत्या ने मुझे भीतर से झकझोर के रख दिया। मन में पीड़ा और कष्ट तो बहुत है इस वहसीपन के लिए। कोई इतना निरदयतापूर्वक कृत्य कैसे कर सकता है। निः शब्द हूं।

जब आप सोशल मीडिया पर होते हो तो आपको बड़ी ही सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। आपको अपनी कोई भी बात रखने के पहले उस पर थोड़ा विचार जरूर कर लेना चाहिए कि आपकी बात लोगो पर सकारात्मक असर डाल रही है या नकारात्मक। आपकी बातें लोगों में आशा पैदा कर रही या निराशा।

सभी लोगों को उनकी शुभकामनाओ एवम् प्रेम के लिए बहुत बहुत आभार

धन्यवाद 
 
__________________________________________

English Translation


Greetings friends


 As I mentioned in my post yesterday, the four year of my wedding was over.  On social media, I received the blessings and affection of some family members, elder brothers, friends, relatives, younger brothers and other people whom I do not know personally.  I felt very happy and familiar.

 In this time of the Kovid 19 epidemic, when people cannot meet each other, social media is a better option for exchange of ideas.

Yesterday my mind was also very upset because the killing of three people including two saints shook me from within.  There is a lot of pain and suffering in this heart for this delicacy.  How can anyone act so ruthlessly.  No word.

 When you are on social media, you need to be very cautious.  You should take a little thought on whether you are making positive or negative impact on people before placing any of your points.  Your talk is creating hope or disappointment in people.


 Many thanks to all people for their wishes and love


 Thank you so much

1 comment: