नमस्कार दोस्तों! आज मैं सुबह देर से उठा और उसके बाद न्यूज़ की कुछ लाइनें पढ़ी फिर नित्य क्रिया से निवृत्त होकर मैं न्यूज़पेपर को देखने के लिए मोबाइल में कुछ साइटों पर सर्च किया और फिर मुझे पता लगा कि आज सुबह 9:00 बजे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जनता से कुछ कहने वाले हैं। देशवासियों से अपील की कि वे इस नकारात्मकता के माहौल में अपनी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए 9 तारीख को रात को 9:00 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों में लाइट को ऑफ कर देंगे और उसकी जगह पर मोमबत्ती, दिये या फिर अपने मोबाइल के फ्लैशलाइट को जलाकर के आपसी एकता का विषम परिस्थिति में एक दूसरे के हौसले को बढ़ाने का कार्य करें उनके द्वारा सुझाए गए इस पहल से मैं बहुत प्रभावित हुआ और मुझे अच्छा लगा। लेकिन कुछ देर बाद सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आया तो जैसा कि मैं नहीं चाहता और मैं सोचता भी नहीं कि अगर मैं किसी विचारधारा का समर्थक हूं तो अन्य लोग भी उसी विचारधारा के समर्थक हों, लेकिन किसी भी सकारात्मक पहल का या कोई भी ऐसी पहल जो आपको अच्छी नहीं लगती तो उसके लिए अति नकारात्मक बातें करके आप दूसरे को प्रभावित नहीं कर सकते। उससे आप अपनी कुंठा ग्रस्त मानसिकता का परिचय देते हैं चाहे वह आप हो या मैं ऐसे लोगों से अनुरोध है कि आप लोग कृपया ऐसा ना करें। तो मैं आप लोगों को बता रहा था कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर मैंने देखा कि कुछ लोग ऐसे थे जो इस पहल का सपोर्ट कर रहे थे वहीं कुछ लोग इसके विरोध में अपनी मर्यादा तक भूल गए थे और उन्होंने अपने देश के प्रधानमंत्री के लिए बड़े ही बुरे शब्दों का प्रयोग किया। ऐसे लोगों के लिए मेरा सिर्फ एक ही सुझाव है इस समय आप ऐसी नकारात्मक बातें करके अपनी निम्न मानसिकता का ही परिचय दे रहे हैं अगर आप मानसिक रूप से स्वस्थ होते तो आप ऐसी विकृत मानसिकता वाले शब्दों का प्रयोग किसी भी हाल में नहीं करते।
_____________________________________________________________________________________
English Translation
Hello friends! Today I woke up late in the morning and after that read a few lines of news, then retired from regular work, I searched some sites in mobile to look at the newspaper and then I came to know that at 9:00 AM today, the Honorable Prime Minister Shri Narendra Modi Yes, we are going to say something to the public. To appeal to the countrymen, in order to increase their positive energy in this atmosphere of negativity, they will turn off the lights in their houses for 9 minutes at 9:00 pm on the 9th and in place of that, candle, lamp or mobile Let's work to encourage each other in an odd situation of mutual unity by lighting a flashlight. I was very impressed with this initiative suggested by him and I liked it. But after some time I came on social networking site Facebook, as I do not want and I do not even think that if I am a supporter of an ideology, then other people are also supporters of that ideology, but any positive initiative or any such initiative If you do not like it, then you can not influence the other by doing very negative things for it. With that you show your frustrated mindset whether it is you or I request such people that you guys please do not do this. So I was telling you that on the social networking site I saw that there were some people who were supporting this initiative, while some people had forgotten their dignity against it and they have given a big boost to the Prime Minister of our country. Used bad words. My only suggestion for such people is that at this time you are giving your negative mentality by doing such negative things. If you were mentally healthy, then you do not use words with such a distorted mindset.
No comments:
Post a Comment