आज मध्यरात्रि से मैंने यह ब्लॉग लिखना स्टार्ट किया । मैं एक अंग्रेजी विषय का शिक्षक हूं और इस समय मेरा जीवन बड़ी विषमताओं से भरा पड़ा है। इसी समय जब कोरोना वायरस की चपेट में यह पूरी दुनिया आ चुकी है तो इससे मैं भी और मेरा जीवन भी बुरी तरह से प्रभावित है।आज मध्य रात्रि 4:07 से मैं इस ब्लॉग की शुरुआत कर रहा हूं और आज से मैं आप लोगों को अपने साथ हुए रोचक घटनाओं को और मेरे जीवन से जुड़ी एक शिक्षक के रूप में सभी घटनाओं को आपके साथ प्रदर्शित करना चाहूंगा साथ ही साथ मैं आपके साथ उन छोटे बड़े सभी घटनाओं को शेयर करना चाहूंगा जो मेरे साथ और मेरे विद्यार्थियों के साथ और मेरे आस-पास देती है उन्हें मैं अपने लेख के माध्यम से विचारों के माध्यम से कुछ फोटोस और वीडियोस के माध्यम से भी शेयर करता रहूंगा।
धन्यवाद
🙏🙏🙏
________________________________________________________________________________________
Today at midnight, I started writing this blog. I am an English subject teacher and at the moment my life is full of big differences. At the same time when the whole world has come under the grip of Corona virus, it has affected me and my life too badly. I am starting this blog today from 4:07 pm and from today I will give you I would like to showcase with you all the interesting events that have happened to me and all the events as a teacher related to my life, as well as I would like to share with you all the big and small events that happened to me. I will also share some photos and videos through my articles and thoughts through my students.
Thank you
🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment