नमस्कार मित्रों आज के दिन की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक बहुत ही बेहतर रही। मैंने सोचा नहीं था कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर लोगों के अंदर इतनी उर्जा देखने को मिलेगी सभी के चेहरे पर आशा और मुस्कान की जो लहरें उमड़ती हुई आज मैंने देखी एक शिक्षक के रूप में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। अगर आप किसी भी चीज को लेकर जीवन में आशान्वित होते हैं तो कहीं ना कहीं आप असीमित ऊर्जा से भरे होते हैं और वह आपको एक विशेष प्रकार का आशावादी मनुष्य बनाती है आज मुझे अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर रात्रि 9:00 बजे दीपोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने अपने घर के छोटे बड़े बच्चों में उत्साह का वो कौतूहल देखा कि उनके लिए यह क्षण कितना ऊर्जावान और आशा भरा हुआ था। पुनः अपने घर से आशा भरी दृष्टि के साथ जब मैं बाहर निकला तो मैंने देखा कि मेरे एक छोटे से कस्बे में एक खुशनुमा और आशावादी माहौल था। इस नकारात्मकता के क्षण में लोगों के हृदय में जो आशा की लहरें फूट पड़ी थी वह इस छोटे से दीप उत्सव में बहुत ही प्रभावी ढंग से दिख रही थी। मैं आज के इस आशावादी क्षण में नकारात्मकता का कोई भी माहौल या नकारात्मक की कोई भी बात करना पसंद नहीं करूंगा मुझे आज का दिन आशा विश्वास एवं असीमित ऊर्जा से भरा लगा और मैं अपने अंदर की जो आशा है उसे महसूस वैसे तो आज सुबह से महसूस कर रहा था। वैसे आज सुबह मैं योगा तो नहीं कर पाया मगर मैंने अपने आप को दोगुना ऊर्जावान महसूस किया ।
मेरे विद्यालय से मुझे सूचना मिली थी कि मुझे अपने 2-2 चैप्टर्स के अच्छे नोट्स बना लेने हैं जिससे कि अगर संयोगवश लॉकडाउन कुछ दिनों के लिए खुलता है तो हम विद्यार्थियों को कम से कम 2 दिनों अध्यायों के नोट्स प्रदान कर पाए जिससे कि वह इन छुट्टियों का भली-भांति प्रयोग कर सकें और उनकी शिक्षा बाधित ना अपने विद्यालय की इस पहल की मैंने बहुत ही सराहना की और मैं उस चैप्टर्स को क्लियर करने में और नोट्स बनाने में लगा रहा। मुझे बड़ा अच्छा अनुभव हुआ कि इतने दिनों बाद किसी न किसी तरह से मैं अपने आप को विद्यार्थियों से पुनः जोड़ पाया।आज मै बैठा तो घर था लेकिन मुझे ऐसी अनुभूति हो रही थी कि मैं कक्षा में ही बैठकर विद्यार्थियों को पढ़ा रहा हूं आज मुझे इस पहल पर एक सकारात्मकता की अनुभूति हुई और शिक्षक के रूप में पुनः अपने आप को देखकर मुझे बड़ा ही अच्छा लग रहा था मैं अपने विद्यार्थियों से कुछ दूर हूं और किसी भी तरह से उनसे मेरा कोई जुड़ाव नहीं मगर आत्मिक रूप से मैं उनसे जुड़ा हुआ हूं और उन्हें महसूस कर सकता हूं। मेरे प्यारे विद्यार्थियों के साथ जीवन एक सुनहरे स्वप्न जैसा होता है मगर अब जब मैं उनके साथ नहीं हूं तो मुझे उनकी बड़ी कमी महसूस हो रही है बस हमेशा यही सोचता हूं की परिस्थितियां अनुकूल हो जनजीवन सामान्य हो और मैं फिर से एक बार कर्तव्य निष्ठा के साथ एक बेहतर सलाहकार और मित्र की तरह अपने विद्यार्थियों को सहयोग दे पाऊं। अब मुझे हमेशा इसी बात का थोड़ा डर भी सताता है कि हालात कहीं इतने बुरे ना हो जाए कि देश की और समस्त विश्व की जो अर्थव्यवस्था लचर हो रही उससे उबरने में बड़ा समय लग जाए। एक बार पुनः गरीब, वंचित, शोषित लोगों के लिए शिक्षा फिर से दूर की कौड़ी न हो जाए।
फिर भी में आशा करता हूं कि परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हों, मैं अपने कर्तव्य पथ से किंचित मात्र भी भयभीत नहीं होऊंगा। समाज और मेरे प्यारे विद्यार्थियों के लिए में आखिरी सांस तक तैयार हूं।
आज समस्त कुटुंब रूपी विश्व के समस्त प्राणियों के सुख व आरोग्य की कामना के इस श्लोक के माध्यम से करना चाहूंगा -
सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे संतु निरामया:।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद दुःख भाग भवेत्।।
__________________________________________________________________________________________
English Translation :
Namaskar Friends, the beginning of today's day was much better than expected. I had not thought that on the call of the Prime Minister, people would get so much energy from the people, the waves of hope and smile that were rising on the face of everyone, today I saw that as a teacher I got to learn a lot. If you are hopeful about anything in life, then somewhere you are filled with unlimited energy and it makes you a special kind of optimistic person. Today I am with my family at 9:00 pm on Prime Minister's call. Had the privilege of attending the Deepotsav. I saw that curiosity of excitement in the little children of my house, how energetic and hopeful this moment was for them. When I came out of my house again with a hopeful vision, I saw that in a small town there was a happy and optimistic atmosphere. In this moment of negativity, the waves of hope bursting in the heart of the people were seen very effectively in this small lamp festival. I would not like to talk about any atmosphere of negativity or anything negative in this optimistic moment today. I felt hope filled with faith and unlimited energy today and I feel the hope inside me; was doing. Although I could not do yoga this morning, but I felt twice as energetic.
I was informed from my school that I had to make good notes for my 2-2 chapters so that if the lockdown opened for a few days, we were able to provide the students with at least 2 days of chapter notes so that they So that I could use the holidays well and not disrupt their education, I appreciated this initiative of my school and I am very clear in clearing the chapters. Continued to make T.S. I had a very good experience that after so many days I was able to reconnect myself with the students in some way. Today I was sitting but I was feeling that I am sitting in the classroom teaching students today There was a positive feeling on this initiative and it was a great feeling to see myself again as a teacher, I am far away from my students and any Longer than those of my engagement, but I can spiritually I am connected to them and feel them. Life with my dear students is like a golden dream, but now when I am not with them, I feel a great lack of them, just always think that the conditions are favorable, life is normal and I will once again be on duty Also be able to support my students like a better mentor and friend. Now I always have a little fear of the fact that the situation should not become so bad that it will take a long time to recover from the poor economy of the country and the world. Once again, education for the poor, deprived and the underprivileged does not become distant.
Nevertheless, I hope that no matter how adverse the circumstances are, I will not be afraid even a little from my duty path. I am ready till the last breath for the society and my dear students.
Thank You
No comments:
Post a Comment