आज आपसे एक निजी अनुभव साझा करना चाहूंगा। आप भी कई बार इस चीज का अनुभव किए होंगे कि जब आप कोई कार्य पूर्ण ऊर्जा के साथ शुरू करते हैं तो कुछ दिन बाद ऊर्जा का वह स्तर धीरे धीरे कम होता जाता है। मगर उसमें सबसे बड़ी सकारात्मकता यह होनी चाहिए कि हम अपने कार्य को पूर्ण करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहें। ऊर्जा का स्तर हम भिन्न तरीकों से बढ़ा सकते है बस हमें ऊर्जा के श्रोत को पहचानने की जरूरत है। वह ऊर्जा पिता हो सकते हैं, माता हो सकती हैं, मित्र हो सकते हैं, पुस्तकें भी हो सकती हैं।
प्रतीक्षारत हूं उस दिन के लिए जब मैं अपने सभी कार्यों के लिए नियमित हो जाऊं।
आज के लिए बस इतना ही।🙏
धन्यवाद
__________________________________________
English Translation
Greetings friends,
Today I would like to share a personal experience with you. You must have also experienced many times that when you start a work with full energy then after a few days that level of energy gradually decreases. But the biggest positive in that should be that we should be constantly trying to complete our work. We can increase the level of energy in different ways, just we need to identify the source of energy. He can be an energy father, a mother, a friend, even books.
Waiting for the day when I become regular for all my tasks.
That's all for today.
Thank you