Sunday, April 26, 2020

26/04/2020

                      

नमस्कार मित्रों,
आज आपसे एक निजी अनुभव साझा करना चाहूंगा। आप भी कई बार इस चीज का अनुभव किए होंगे कि जब आप कोई कार्य पूर्ण ऊर्जा के साथ शुरू करते हैं तो कुछ दिन बाद ऊर्जा का वह स्तर धीरे धीरे कम होता जाता है। मगर उसमें सबसे बड़ी सकारात्मकता यह होनी चाहिए कि हम अपने कार्य को पूर्ण करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहें। ऊर्जा का स्तर हम भिन्न तरीकों से बढ़ा सकते है बस हमें ऊर्जा के श्रोत को पहचानने की जरूरत है। वह ऊर्जा पिता हो सकते हैं, माता हो सकती हैं, मित्र हो सकते हैं, पुस्तकें भी हो सकती हैं।
     प्रतीक्षारत हूं उस दिन के लिए जब मैं अपने सभी कार्यों के लिए नियमित हो जाऊं।
आज के लिए बस इतना ही।🙏

धन्यवाद
__________________________________________

English Translation

Greetings friends,

 Today I would like to share a personal experience with you.  You must have also experienced many times that when you start a work with full energy then after a few days that level of energy gradually decreases.  But the biggest positive in that should be that we should be constantly trying to complete our work.  We can increase the level of energy in different ways, just we need to identify the source of energy.  He can be an energy father, a mother, a friend, even books.

 Waiting for the day when I become regular for all my tasks.

 That's all for today.


 Thank you

Monday, April 20, 2020

21/04/20



नमस्कार मित्रों

जैसा कि मैंने कल अपनी पोस्ट में बताया था कि कल मेरी शादी के चार वर्ष पूर्ण हुए। सोशल मीडिया पर मुझे परिवार के कुछ सदस्यों, बड़े भाइयों, मित्रों, रिश्तेदारों, छोटे भाइयों एवम् अन्य ऐसे लोगों का आशिर्वाद एवम् स्नेह प्राप्त हुआ जिन्हें मैं व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता। बड़े ही हर्ष एवम् अपनेपन का अनुभव हुआ।
कोविड 19 की महामारी के इस समय में जब लोग एक दूसरे से मिल नहीं सकते तो विचारों के आदान प्रदान का एक बेहतर विकल्प है सोशल मीडिया।

कल मेरा मन बहुत ही व्यथित भी था क्योंकि दो संतों समेत तीन लोगों की हत्या ने मुझे भीतर से झकझोर के रख दिया। मन में पीड़ा और कष्ट तो बहुत है इस वहसीपन के लिए। कोई इतना निरदयतापूर्वक कृत्य कैसे कर सकता है। निः शब्द हूं।

जब आप सोशल मीडिया पर होते हो तो आपको बड़ी ही सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। आपको अपनी कोई भी बात रखने के पहले उस पर थोड़ा विचार जरूर कर लेना चाहिए कि आपकी बात लोगो पर सकारात्मक असर डाल रही है या नकारात्मक। आपकी बातें लोगों में आशा पैदा कर रही या निराशा।

सभी लोगों को उनकी शुभकामनाओ एवम् प्रेम के लिए बहुत बहुत आभार

धन्यवाद 
 
__________________________________________

English Translation


Greetings friends


 As I mentioned in my post yesterday, the four year of my wedding was over.  On social media, I received the blessings and affection of some family members, elder brothers, friends, relatives, younger brothers and other people whom I do not know personally.  I felt very happy and familiar.

 In this time of the Kovid 19 epidemic, when people cannot meet each other, social media is a better option for exchange of ideas.

Yesterday my mind was also very upset because the killing of three people including two saints shook me from within.  There is a lot of pain and suffering in this heart for this delicacy.  How can anyone act so ruthlessly.  No word.

 When you are on social media, you need to be very cautious.  You should take a little thought on whether you are making positive or negative impact on people before placing any of your points.  Your talk is creating hope or disappointment in people.


 Many thanks to all people for their wishes and love


 Thank you so much

Sunday, April 19, 2020

20/04/20




नमस्कार मित्रों 
बड़े दिनों बाद आज मैं फिर एक बार आपके सामने उपस्थित हूं। जीवन में कई चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें आप पाना या करना चाहते हैं पर आप हमेशा उसके लिए तत्पर नहीं रह पाते क्योंकि उसके पीछे जो प्रेरक तत्व हमें उस कार्य को करने के लिए प्रेरित करता रहता रहता है वो धीरे धीरे कम होता जाता है क्योंकि हम किसी काम में एकाएक परिपक्व नहीं हो सकते। अतः प्रेरक तत्व को जीवित रखने के लिए हमें हर कार्य को शुरुआत में थोड़ा - थोड़ा मगर लगातार करते रहना चाहिए तो आज से थोड़ा ही सही पर रोज लिखूंगा।
      आज मेरी शादी कि पांचवीं सालगिरह है अतः अच्छी आदतों को शुरू करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता।

आप सबका तहे दिल से आभार 🌹


English Translation
__________________________________________

Greetings friends

 Today, I am once again present before you after a long time.  There are many things in life that you want to achieve or do, but you are not always ready for it because the motivational element behind it keeps motivating us to do that work gradually decreases because we  Cannot suddenly become mature in any work.  Therefore, to keep the motivational element alive, we should do every task a little in the beginning but continuously, so from today onwards I will write a little on the right day.

 Today is the fifth anniversary of my marriage, so there cannot be a better opportunity to start good habits.


 Wholehearted gratitude to all of you 🌹

Tuesday, April 7, 2020

5th April 20


                   



नमस्कार मित्रों आज के दिन की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक बहुत ही बेहतर रही। मैंने सोचा नहीं था कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर लोगों के अंदर इतनी उर्जा देखने को मिलेगी सभी के चेहरे पर आशा और मुस्कान की जो लहरें उमड़ती हुई आज मैंने देखी एक शिक्षक के रूप में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। अगर आप किसी भी चीज को लेकर जीवन में आशान्वित होते हैं तो कहीं ना कहीं आप असीमित ऊर्जा से भरे होते हैं और वह आपको एक विशेष प्रकार का आशावादी मनुष्य बनाती है आज मुझे अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर रात्रि 9:00 बजे दीपोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने अपने घर के छोटे बड़े बच्चों में उत्साह का वो कौतूहल देखा कि उनके लिए यह क्षण कितना ऊर्जावान और आशा भरा हुआ था। पुनः अपने घर से आशा भरी दृष्टि के साथ जब मैं बाहर निकला तो मैंने देखा कि मेरे एक छोटे से कस्बे में एक खुशनुमा और आशावादी माहौल था। इस नकारात्मकता के क्षण में लोगों के हृदय में जो आशा की लहरें फूट पड़ी थी वह इस छोटे से दीप उत्सव में बहुत ही प्रभावी ढंग से दिख रही थी। मैं आज के इस आशावादी क्षण में नकारात्मकता का कोई भी माहौल या नकारात्मक की कोई भी बात करना पसंद नहीं करूंगा मुझे आज का दिन आशा विश्वास एवं असीमित ऊर्जा से भरा लगा और मैं अपने अंदर की जो आशा है उसे महसूस वैसे तो आज सुबह से महसूस कर रहा था। वैसे आज सुबह मैं योगा तो नहीं कर पाया मगर मैंने अपने आप को दोगुना ऊर्जावान महसूस किया ।
      मेरे विद्यालय से मुझे सूचना मिली थी कि मुझे अपने 2-2 चैप्टर्स के अच्छे नोट्स बना लेने हैं जिससे कि अगर संयोगवश लॉकडाउन कुछ दिनों के लिए खुलता है तो हम विद्यार्थियों को कम से कम 2 दिनों अध्यायों के  नोट्स  प्रदान कर पाए जिससे कि वह इन छुट्टियों का भली-भांति प्रयोग कर सकें और उनकी शिक्षा बाधित ना अपने विद्यालय की इस पहल की मैंने बहुत ही सराहना की और मैं उस चैप्टर्स को क्लियर करने में और नोट्स बनाने में लगा रहा।  मुझे बड़ा अच्छा अनुभव हुआ कि इतने दिनों बाद किसी न किसी तरह से मैं अपने आप को विद्यार्थियों से पुनः जोड़ पाया।आज मै बैठा तो घर था लेकिन मुझे ऐसी अनुभूति हो रही थी कि मैं कक्षा में ही बैठकर विद्यार्थियों को पढ़ा रहा हूं आज मुझे इस पहल पर एक सकारात्मकता की अनुभूति हुई और शिक्षक के रूप में पुनः अपने आप को देखकर मुझे बड़ा ही अच्छा लग रहा था मैं अपने विद्यार्थियों से कुछ दूर हूं और किसी भी तरह से उनसे मेरा कोई जुड़ाव नहीं मगर आत्मिक रूप से मैं उनसे जुड़ा हुआ हूं और उन्हें महसूस कर सकता हूं। मेरे प्यारे विद्यार्थियों के साथ जीवन एक सुनहरे स्वप्न जैसा होता है मगर अब जब मैं उनके साथ नहीं हूं तो मुझे उनकी बड़ी कमी महसूस हो रही है बस हमेशा यही सोचता हूं की परिस्थितियां अनुकूल हो जनजीवन सामान्य हो और मैं फिर से एक बार कर्तव्य निष्ठा के साथ एक बेहतर सलाहकार और मित्र की तरह अपने विद्यार्थियों को सहयोग दे पाऊं। अब मुझे हमेशा इसी बात का थोड़ा डर भी सताता है कि हालात कहीं इतने बुरे ना हो जाए कि देश की और समस्त विश्व की जो अर्थव्यवस्था लचर हो रही उससे उबरने में बड़ा समय लग जाए। एक बार पुनः गरीब, वंचित, शोषित लोगों के लिए शिक्षा फिर से दूर की कौड़ी न हो जाए।
   
      फिर भी में आशा करता हूं कि परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हों, मैं अपने कर्तव्य पथ से किंचित मात्र भी भयभीत नहीं होऊंगा। समाज और मेरे प्यारे विद्यार्थियों के लिए में आखिरी सांस तक तैयार हूं।

   आज समस्त कुटुंब रूपी विश्व के समस्त प्राणियों के सुख व आरोग्य की कामना के इस श्लोक के माध्यम से करना चाहूंगा -

                                             सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे संतु निरामया:।
                                             सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद दुःख भाग भवेत्।।


__________________________________________________________________________________________



English Translation :


Namaskar Friends, the beginning of today's day was much better than expected.  I had not thought that on the call of the Prime Minister, people would get so much energy from the people, the waves of hope and smile that were rising on the face of everyone, today I saw that as a teacher I got to learn a lot.  If you are hopeful about anything in life, then somewhere you are filled with unlimited energy and it makes you a special kind of optimistic person. Today I am with my family at 9:00 pm on Prime Minister's call.  Had the privilege of attending the Deepotsav.  I saw that curiosity of excitement in the little children of my house, how energetic and hopeful this moment was for them.  When I came out of my house again with a hopeful vision, I saw that in a small town there was a happy and optimistic atmosphere.  In this moment of negativity, the waves of hope bursting in the heart of the people were seen very effectively in this small lamp festival.  I would not like to talk about any atmosphere of negativity or anything negative in this optimistic moment today. I felt hope filled with faith and unlimited energy today and I feel the hope inside me;  was doing.  Although I could not do yoga this morning, but I felt twice as energetic.

 I was informed from my school that I had to make good notes for my 2-2 chapters so that if the lockdown opened for a few days, we were able to provide the students with at least 2 days of chapter notes so that they  So that I could use the holidays well and not disrupt their education, I appreciated this initiative of my school and I am very clear in clearing the chapters.  Continued to make T.S.  I had a very good experience that after so many days I was able to reconnect myself with the students in some way. Today I was sitting but I was feeling that I am sitting in the classroom teaching students today  There was a positive feeling on this initiative and it was a great feeling to see myself again as a teacher, I am far away from my students and any  Longer than those of my engagement, but I can spiritually I am connected to them and feel them.  Life with my dear students is like a golden dream, but now when I am not with them, I feel a great lack of them, just always think that the conditions are favorable, life is normal and I will once again be on duty  Also be able to support my students like a better mentor and friend.  Now I always have a little fear of the fact that the situation should not become so bad that it will take a long time to recover from the poor economy of the country and the world.  Once again, education for the poor, deprived and the underprivileged does not become distant.



 Nevertheless, I hope that no matter how adverse the circumstances are, I will not be afraid even a little from my duty path.  I am ready till the last breath for the society and my dear students.



                                    
Thank You




Friday, April 3, 2020

4th April, 2020


     
     

नमस्कार दोस्तों! आज मैं सुबह देर से उठा और उसके बाद न्यूज़ की कुछ लाइनें पढ़ी फिर नित्य क्रिया से निवृत्त होकर मैं न्यूज़पेपर को देखने के लिए मोबाइल में कुछ साइटों पर सर्च किया और फिर मुझे पता लगा कि आज सुबह 9:00 बजे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जनता से कुछ कहने वाले हैं। देशवासियों से अपील की कि वे इस नकारात्मकता के माहौल में अपनी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए 9 तारीख को रात को 9:00 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों में लाइट को ऑफ कर देंगे और उसकी जगह पर मोमबत्ती, दिये या फिर अपने मोबाइल के फ्लैशलाइट को जलाकर के आपसी एकता का विषम परिस्थिति में एक दूसरे के हौसले को बढ़ाने का कार्य करें उनके द्वारा सुझाए गए इस पहल से मैं बहुत प्रभावित हुआ और मुझे अच्छा लगा। लेकिन कुछ देर बाद सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आया तो जैसा कि मैं नहीं चाहता और मैं सोचता भी नहीं कि अगर मैं किसी विचारधारा का समर्थक हूं तो अन्य लोग भी उसी विचारधारा के समर्थक हों, लेकिन किसी भी सकारात्मक पहल का  या कोई भी ऐसी पहल जो आपको अच्छी नहीं लगती तो उसके लिए अति नकारात्मक बातें करके आप दूसरे को प्रभावित नहीं कर सकते। उससे आप अपनी कुंठा ग्रस्त मानसिकता का परिचय देते हैं चाहे वह आप हो या मैं ऐसे लोगों से अनुरोध है कि आप लोग कृपया ऐसा ना करें। तो मैं आप लोगों को बता रहा था कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर मैंने देखा कि कुछ लोग ऐसे थे जो इस पहल का सपोर्ट कर रहे थे वहीं कुछ लोग इसके विरोध में अपनी मर्यादा तक भूल गए थे और उन्होंने अपने देश के प्रधानमंत्री के लिए बड़े ही बुरे शब्दों का प्रयोग किया। ऐसे लोगों के लिए मेरा सिर्फ एक ही सुझाव है इस समय आप ऐसी नकारात्मक बातें करके अपनी निम्न मानसिकता का ही परिचय दे रहे हैं अगर आप मानसिक रूप से स्वस्थ होते तो आप ऐसी विकृत मानसिकता वाले शब्दों का प्रयोग किसी भी हाल में नहीं करते।






_____________________________________________________________________________________


English Translation



Hello friends!  Today I woke up late in the morning and after that read a few lines of news, then retired from regular work, I searched some sites in mobile to look at the newspaper and then I came to know that at 9:00 AM today, the Honorable Prime Minister Shri Narendra Modi  Yes, we are going to say something to the public.  To appeal to the countrymen, in order to increase their positive energy in this atmosphere of negativity, they will turn off the lights in their houses for 9 minutes at 9:00 pm on the 9th and in place of that, candle, lamp or mobile  Let's work to encourage each other in an odd situation of mutual unity by lighting a flashlight. I was very impressed with this initiative suggested by him and I liked it.  But after some time I came on social networking site Facebook, as I do not want and I do not even think that if I am a supporter of an ideology, then other people are also supporters of that ideology, but any positive initiative or any such initiative  If you do not like it, then you can not influence the other by doing very negative things for it.  With that you show your frustrated mindset whether it is you or I request such people that you guys please do not do this.  So I was telling you that on the social networking site I saw that there were some people who were supporting this initiative, while some people had forgotten their dignity against it and they have given a big boost to the Prime Minister of our country.  Used bad words.  My only suggestion for such people is that at this time you are giving your negative mentality by doing such negative things. If you were mentally healthy, then you do not use words with such a distorted mindset.

Thursday, April 2, 2020

Fri, 3 April




आज मध्यरात्रि से मैंने यह ब्लॉग लिखना स्टार्ट किया । मैं एक अंग्रेजी विषय का शिक्षक हूं और इस समय मेरा जीवन बड़ी विषमताओं से भरा पड़ा है। इसी समय जब कोरोना वायरस की चपेट में यह पूरी दुनिया आ चुकी है तो इससे मैं भी और मेरा जीवन भी बुरी तरह से प्रभावित है।आज मध्य रात्रि 4:07 से मैं इस ब्लॉग की शुरुआत कर रहा हूं और आज से मैं आप लोगों को अपने साथ हुए रोचक घटनाओं को और मेरे जीवन से जुड़ी एक शिक्षक के रूप में सभी घटनाओं को आपके साथ प्रदर्शित करना चाहूंगा साथ ही साथ मैं आपके साथ उन छोटे बड़े सभी घटनाओं को शेयर करना चाहूंगा जो मेरे साथ और मेरे विद्यार्थियों के साथ और मेरे आस-पास देती है उन्हें मैं अपने लेख के माध्यम से विचारों के माध्यम से कुछ फोटोस और वीडियोस के माध्यम से भी शेयर करता रहूंगा।

धन्यवाद
🙏🙏🙏

________________________________________________________________________________________

English Translation


Today at midnight, I started writing this blog.  I am an English subject teacher and at the moment my life is full of big differences.  At the same time when the whole world has come under the grip of Corona virus, it has affected me and my life too badly. I am starting this blog today from 4:07 pm and from today I will give you  I would like to showcase with you all the interesting events that have happened to me and all the events as a teacher related to my life, as well as I would like to share with you all the big and small events that happened to me.  I will also share some photos and videos through my articles and thoughts through my students.


Thank you
🙏🙏🙏